Saudi Arab: Stc Pay क्या है ? कैसे काम करता है ?सब कुछ डिटेल में जाने

STC Pay

Stc Pay सऊदी टेलिकॉम कंपनी Stc के द्वारा जारी किया गया एक APPLICATION है जोकि पैसे से जुडी सभी लेन देन और कई सारी सर्विसेज़ को एक App के ज़रिये ही पूरा करता है। इस App के ज़रिये आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से एप्पल पे से Iban और सद्दाद से Stc Pay वॉलेट में पैसे जमा कर सकते है। विदेश में पैसे भेजने के साथ साथ आप सऊदी अरब के अंदर भी लोकल ट्रांसफर की सुविधा से तत्काल पैसे भेज सकते हैं। इस App के और भी फीचर्स और इस्तेमाल के तरीके आगे बताये गए हैं।

Stc Pay App Money Transfer

Stc Pay में क्या हैं विशेषताएँ ,Features and Benefits

Add Money – इस App के ज़रिये आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से एप्पल पे से Iban और सद्दाद से Stc Pay वॉलेट में पैसे जमा कर सकते है।

Transfer to Contact- आप अपने फ़ोन नंबर से किसी भी फ़ोन नंबर के वॉलेट में पैसे भेज सकते हैं।

Send Gift- आप अपने प्रियजनों की उपहार भेज सकते हैं।

Request Money- पैसे की ज़रुरत पड़ने पर आप आने दोस्तों या रिश्तेदारों से सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

Local Transfer- सऊदी अरब के किसी भी बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

International Transfer- पूरी दुनिया में कहीं भी वेस्टर्न यूनियन ,बैंक अकाउंट और मोबाइल वॉलेट में सुरक्षित पैसे ट्रांसफर करें।

Qitaf Points- Stc बिल पे करने और Sawa रिचार्ज करने पर Qitaf Points प्राप्त करें।

Qattah Service-बिल पेमेंट को दोस्तों और परिवार के सदस्यों में बांटकर छोटा करना।

Stc Pay Customer Care Number ,ग्राहक सेवा का नंबर

Stc Pay से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए Stc Pay Customer care Number -8001180008 Toll Free कॉल कर सकते हैं।

आप Stc Pay के Social Media अकाउंट से भी जुड़ सकते है – Facebook @stcpay.ksa – X @stcpay_ksa

Stc Pay Exchange Rate Today, Stc Pay विनिमय दर आज

Stc Pay आपको Best Exchange Rate and safe Transfer की सुविधा देता है। Exchange Rate आप अपने Stc Pay App के द्वारा चेक कर सकते हैं।

Download Stc pay App on Android

Download Stc Pay App on ios

Stc Pay International transfer fee, विदेश में पैसे भेजने का फीस

देशट्रांसफर शुल्क
भारत15 सऊदी रियाल
पाकिस्तान जीरो फीस
बांग्लादेश15 सऊदी रियाल
नेपाल 15 सऊदी रियाल
मिस्र15 सऊदी रियाल
इथियोपिया20 सऊदी रियाल
अफ़ग़ानिस्तान 15 सऊदी रियाल
इंडोनेशिया 15 सऊदी रियाल
इराक 20 सऊदी रियाल
मोरक्को 20 सऊदी रियाल
चीन 20 सऊदी रियाल
ओमान 20 सऊदी रियाल
बहरीन 20 सऊदी रियाल
फिलिपींस 15 सऊदी रियाल
श्रीलंका 15 सऊदी रियाल
सूडान15 सऊदी रियाल
तुर्की20 सऊदी रियाल
जॉर्डन20 सऊदी रियाल
केन्या20 सऊदी रियाल
कुवैत20 सऊदी रियाल
लेबनान20 सऊदी रियाल
वियतनाम15 सऊदी रियाल
यमन15 सऊदी रियाल
बाकी दुनिया25 सऊदी रियाल
Source: Stc Pay Ksa

सऊदी प्रो लीग क्या है ,What is Saudi Pro League? सऊदी से इंडिया कितना सोना ले जा सकते हैं ?

क्या है रियाज़ सीजन,क्यों है इतना फेमस ? हज यात्रा में होगी आसानी लांच होगी Air Taxi बहुत जल्द

Kingdom Arena Riyadh स्टेडियम का उद्घाटन  सऊदी रियाल बेस्ट एक्सचेंज रेट, कहाँ देखें 

Saquib

Former McDonalds employee social science graduate from Sarvodaya P.G College. Saquib has spend a decade in gulf and has experienced life with colleagues from multiple countries and cultures. knowing well about expatriate life and challenges during his stay in gcc countries. Associated with expatquery.com, Saquib is passionate to provide reliable and accurate information to the expatriate communities for their queries.

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *