जॉब्स तो हमें इंडिया में भी आसानी से मिल जाती है अगर हमें कोई काम आता है तो हम जीवन यापन के साथ साथ कुछ पैसा बचा भी लेते हैं ,मगर बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनको काम नहीं आता है और बहुत मेहनत मज़दूरी करने के बाद कठिनाई से उनका जीवन यापन हो पाता है ऐसे में उनके लिए सऊदी अरब या किसी खाड़ी देश में काम मिलना उनके परिवार की जीविका और बच्चों की अच्छी शिक्षा को बेहतर बना देता है। जब भी कोई व्यक्ति विदेश में नौकरी करने के लिए सोचता है तो वह सऊदी अरब में नौकरी के लिए ज़रूर कोशिश करता है क्योंकि सऊदी अरब में जॉब के लिए Police Clearance Certificate न लगने की वजह से थोड़ा कोशिश करने पर आसानी से जॉब मिल जाता है। इसलिए अगर आप भी यह सोच रहे हैं की सऊदी अरबिया में जॉब कैसे पाएं या सऊदी अरबिया में Job Vacancy ढूंढ रहे हैं या सऊदी अरब में सैलरी जानना चाहते हैं जैसे की Driver salary in Saudi Arabia ,Helper Saudi Arabia ,Ac Technician salary in Saudi Arabia ,तो हम आपको सैलरी के साथ साथ ये भी बताएँगे कि सऊदी अरबिया में जॉब कैसे पाएं ?
सऊदी अरबिया में Job Vacancy कहाँ देखें ?
सऊदी अरब में जॉब के लिए सबसे पहले तो आपके पास अपना वैध पासपोर्ट होना चाहिए और वीज़ा लगने के समय कम से कम 6 महीने समाप्ति में बचा हो। दिल्ली ,मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में बहुत सारी जॉब कंसल्टीज़ हैं जो आपको जॉब दिला सकती हैं और बहुत सारे एजेंट भी जो सउदी अरब की जॉब दिलाने का काम करते हैं लेकिन इसमें बहुत ज़्यादा फ्रॉड होता है और पैसे भी बर्बाद होते हैं। इसलिए हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी कंसलटीज़ के बारे में जो वास्तव में सही काम करती हैं और आपको सही जॉब दिला सकती हैं ,साथ ही साथ आप ये भी जानेंगे की आप जॉब कैसे ढूंढ सकते है और जिस कंसल्टेंसी में जॉब आयी है वहां पर कैसे जाकर अपना काम करा सकते हैं।
इंडिया की कुछ बेस्ट कंसलटीज़ (ऑफिस)
- M Gheewala
- Ambe International
- Jerry Varghese
- H.R International
- Nasser Overseas
- Vira International
- Seagull International
- Overseas Placement
- ITL Group of Companies
- R.K International
सऊदी अरब के लिए जॉब्स कहाँ पर सर्च करें और कैसे अप्लाई करें ?
सऊदी अरब का जॉब सर्च करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। जॉब्स ऑनलाइन के लिए आप Assignment Abroad ,Naukarigulf.com और Bayt.com अपने गूगल सर्च इंजन से सर्च करके देख सकते हैं ,अगर आपको कोई जॉब आपके प्रोफाइल से मिलता जुलता दिख रहा है तो आप यह देखिये की किस कंसल्टेंसी ऑफिस में इस जॉब का इंटरव्यू है। उसके बाद आपको उस कंसल्टेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जॉब के लिए अप्लाई कर देना है या फिर आप उनको अपना बायोडाटा इ-मेल कर दें। अपना कांटेक्ट नंबर अवश्य दें ताकि वो आप से कांटेक्ट कर सके। ऑफलाइन जॉब्स के लिए आप Assignment abroad का न्यूज़ पेपर लेकर रोज़ चेक करिये की आपकी प्रोफाइल से मिलती हुई जॉब्स है क्या ,अगर मिल जाये तो देख लें की किस ऑफिस में है अगर ऑफिस सही है तो उनके कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके अपनी डिटेल भेज दें।अगर आप ऑफिस जा सकते हैं तो डायरेक्ट ऑफिस में जाकर अपना बायोडाटा दे सकते हैं। याद रखें की अगर कोई ऑफिस या एजेंट पहले पैसे की डिमांड करे तो आपको सावधान हो जाना है। कंपनियां ज़्यादातर वीज़ा फ्री में देती हैं. जेन्युइन ऑफिस कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद ऑफिस शुल्क लेती हैं जोकि बहुत कम होता है।
ड्राइवर / हेल्पर / Ac टेक्निशियन का सैलरी सऊदी अरब में कितना है?
सऊदी अरब में आपको सैलरी स्किल के हिसाब से मिलता है। एक्सपीरियंस के साथ यह सैलरी बढ़ता भी है। अगर बात करें जनरल हेल्पर या लेबर की तो सऊदी अरब में जनरल लेबर का सैलरी 1000 सऊदी रियाल महीना से शुरू होता है जोकि योग्यतानुसार बढ़ भी सकता है। बात करें ड्राइवर की तो हाउस ड्राइवर का सैलरी 1200-1500 सऊदी रियाल महीना से शुरू होता है और समय के साथ बढ़ता भी है। वहीँ अगर ऐ सी टेक्निशन या स्किल्ड वर्कर की बात करें तो उनका सैलरी 1600-2000 सऊदी रियाल महीना से शुरू होता है और एक्सपीरियंस के साथ साथ बढ़ता भी है।
Saudi Arabia: Kingdom Arena Riyadh स्टेडियम >>
Riyadh Season:क्या है रियाज़ सीजन >>
क्या सऊदी अरब में मंदिर, हिन्दू मंदिर है? >>