Qiwa ,मानव संसाधन एवं सामाजिक विकास मंत्रालय सऊदी अरब के द्वारा स्थापित एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो सऊदी अरब में व्यवसायों की स्थापना और संचालन को सरल रूप से चलने के लिए बनाया गया है। Qiwa का असल उद्देश्य व्यापारों को बढ़ावा देना ,बाहरी निवेश को बढ़ाते हुए सऊदी नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
Qiwa इतना महत्वपूर्ण क्यों है सऊदी अरब में ?
Qiwa बिज़नेस को रजिस्टर करने ,लाइसेंस लेने और बिज़नेस को शुरू करने के लिए सारी सरकारी कामकाज को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिये व्यवस्थित करता है। नए बिज़नेस को तेजी से बढ़ावा देने के साथ साथ ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करता है। Vision 2030 के साथ मिलकर सऊदी नागरिकों को रोजगार के अवसर देकर उनके आर्थिक विकास में सहयोग कर रहा है। भविष्य में Qiwa प्लेटफॉर्म नौकरी के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।
सऊदी में काम कर रहे वर्कर्स के लिए Qiwa रजिस्ट्रेशन क्यों है ज़रूरी
यदि आप सऊदी अरब में जॉब कर रहे हैं तो आपको Qiwa प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रशन ज़रूर करना चाहिए। आपको Qiwa प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रशन करने पर आपका कॉन्ट्रैक्ट डिटेल ,सैलरी डिटेल और End of Contract Benifit ये सारे डिटेल मिल जाते हैं। यदि आपका सैलरी बढ़ता है तो Qiwa में आप चेक कर सकते हैं।,साथ ही साथ अगर आपका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और आप जॉब बदलना चाहते हैं तो आप दूसरा काम ढूंढकर अपना कंपनी भी बदल सकते हैं। सऊदी लेबर लॉ के अनुसार अगर आप अपना कंपनी बदलना चाहते हैं तो आपके पास Qiwa का अकॉउंट होना ज़रूरी है।
Saudi Arab:हज यात्रा में होगी आसानी लांच होगी Air Taxi बहुत जल्द Jeddah-Makkah के लिए >>>
Exit Re-entry Visa Ban, प्रवासियों पर लगा 3 साल का प्रतिबंध हटा फिर से जा सकेंगे Saudi Arab>>>
क्या है रियाज़ सीजन,क्यों है इतना फेमस जानिए विस्तार से Riyadh Season के बारे में >>>