कुवैत का राष्ट्रीय दिवस एक विशेष छुट्टी का दिन है। शेख अब्दुल्ला अल-सलीम अल-सबा ने 1950 में जब कुवैत का शासन संभाला तब 1961 की संधि हस्ताक्षर करने के बाद ब्रिटेन से कुवैत को स्वतंत्रता मिली कुवैत में संविधान और संसद की औपचारिक रूप से स्थापित की गई। 1963 से हर साल 25 फरवरी को कुवैत में Kuwait National Day मनाया जाता है।
कुवैत का राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन
बड़े धूमधाम से लोग कुवैत में राष्ट्रीय दिवस को समानते हैं। घरों को राष्ट्रीय ध्वज से सजाना ,रंग बिरंगी लाइट लगाना ,घर में भोजन के समय मोमबत्तियां जलना और दोस्तों के साथ रात में घूमकर लोग National Day का आनंद लेते हैं। इस दिन कुवैत टावर और राष्ट्रीय संग्रहालय को भी रौशनी से सजाया जाता है। इस दिन कुवैत में सरकारी छुट्टी होती है।
अरब देश में कुवैत की लोकप्रियता
कुवैत एक छोटा देश है ,सऊदी अरब और ईरान के मध्य में बसा यह देश अपनी मज़बूत करेंसी और तेल के अत्यधिक भंडार की वजह से पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। आज़ादी के बाद से इस देश ने बहुत तरक्की किया है ,जिसकी वजह से यहाँ पर विदेशी कामगारों को काफी रोज़गार का अवसर मिलता है। कुवैत देश बहुत तेज़ी से विकास की दिशा आगे बढ़ रहा है।
आगे पढ़ें >>
कुवैत वीज़ा भारतीय नागरिगों के लिए खुला है। भारतीय नागरिकों को कुवैत जाने के लिए वीज़ा की ज़रुरत होगी। इसके लिए कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास पासपोर्ट हो जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने हो वीज़ा के लिए आवेदन कर सकता है। कुवैत वीज़ा कितने प्रकार का होता है ,भारतीयों के लिए वीज़ा फीस कितनी है और कितने समय में वीज़ा मिल जाता है। तो चलिए जानते हैं कुवैत वीज़ा के बारे में सब कुछ विस्तार से आगे के लेख में –
कुवैत जाने का खर्चा कितना है ? कुवैत जाने का बस इतना ही है खर्चा ,आप भी जा सकते हैं कुवैत
बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंटअपॉइंटमेंट बुक करें , कुवैत बायोमेट्रिक सबके लिए ज़रूरी
क्या है रियाज़ सीजन,क्यों है इतना फेमस जानिए विस्तार से Riyadh Season के बारे में