Kingdom Arena जोकि पहले बलेवर्ड हॉल के नाम से जाना जाता था ,एक फुटबॉल स्टेडियम है जो सऊदी अरब के रियाज़ शहर में बनाया गया है। यह स्टेडियम 90 दिनों में बनाया गया एक बहुत ही शानदार स्टेडियम है। Al-Hilal Club जोकि सऊदी अरब की बहुत मानी जानी फूटबाल टीम है उन्होंने General Entertainment Authority से agreement करके Kingdom Arena स्टेडियम को Al-Hilal Club का ऑफिसियल स्टेडियम बना लिया है। High technology से बना यह स्टेडियम लगभग 40,000 लोगों के लिए पर्याप्त जगह रखता है
क्या है स्टेडियम की विषेशताएं क्यों है इतना खास यह स्टेडियम जानिए विस्तार से
Kingdom Arena स्टेडियम पूरी तरह से कवर्ड फैसिलिटी से बनाया गया है,जिसके अंदर फुल साइज का फुटबॉल पिच है और 26,000 दर्शक की छमता वाला यह स्टेडियम लगभग 47 मीटर ऊँचा है। बात करे इसके लम्बाई और चौड़ाई की तो यह स्टेडियम 220*150 मीटर में बना है। रियाज़ शहर के नार्थ वेस्टर्न पार्ट में बना यह स्टेडियम इन दिनों दर्शक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।अगर आप Riyadh Season में फुटबॉल मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप Kingdom Arena स्टेडियम विजिट कर सकते हैं।
आज हुआ स्टेडियम का उद्घाटन ,जानिए किस मैच से हो रहा है ग्रांड ओपनिंग
Riyadh season cup का मैच जोकि Al-Hilal सऊदी अरब और Inter-Miami फ्लोरिडा (USA ) के बीच होने वाला है, इस मैच के साथ Kingdom Arena स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है
Saudi Arabia से जुडी हुई और भी जानकारी पाने के लिए हमारी पोस्ट को पढ़ें Read more>>