जवाज़ात सऊदी अरब ने डिजिटल परिवर्तन की दिशा में क़दम बढ़ाते हुए सऊदी अरब देश की यात्रा करने वाले विज़िटर्स और प्रवासी कामगारों के लिए 8 नयी सेवाओं का आरम्भ किया है। ये शुरू की गयीं 8 नयी सेवाएं ( MOI ) आंतरिक मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म Abshar और Muqeem पर उपलब्ध हो चुकी हैं।
Jawazat 8 new services कौन कौन सी हैं जानिए
बता दें कि, जारी की गयी Jawazat 8 new services में 4 सेवायें Abshar प्लेटफॉर्म पर हैं वहीँ बाकि की चार सेवाएं Muqeem प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
ये सेवाएं मुख्यतः पासपोर्ट सेवाओं में सुधार ,समय बचाने और काम को जल्द से जल्द करने के लिए बनायीं गयी हैं। इसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक लेन देन का विकास करना ,प्रक्रियाओं को सुगम सरल और सुव्यवस्थित करना और बेहतर समाधान देना है।
Abshar प्लेटफार्म की 4 नयी सेवाएं
Jawazat 8 new services में 4 सेवाएं Abshar प्लेटफार्म की हैं
1. पासपोर्ट के चोरी हो जाने की या खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
2. कोई विज़िट पर आ रहा है तो उसका विवरण दे सकते हैं।
3. किसी प्रवासी कामगार के बारे में रिपोर्ट दे सकते हैं।
4. विज़िट पर आने वाले लोगों का डिजिटल दस्तावेज़ प्राप्त कर सकते हैं।
Muqeem प्लेटफार्म की 4 नयी सेवाएं
Jawazat 8 new services में 4 सेवाएं Muqeem प्लेटफार्म की हैं
1. इकामा के चोरी हो जाने की या खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
2. वीज़ा की जानकारी ,वीज़ा की जाँच और वैरिफिकेशन कर सकते हैं।
3. अनुवादित नाम में हुई ग़लती को सुधार सकते हैं।
4. अपनी कंपनी या कफील को नोटिस देने का संकेत दे सकते हैं।
नयी लांच की गयी सर्विसेज का इस्तेमाल आप मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म Abshar और Muqeem के द्वारा कर सकते हैं।
क्या सऊदी अरब फॅमिली विज़िट वीज़ा बढ़ाया जा सकता है ?
क्या है रियाज़ सीजन,क्यों है इतना फेमस जानिए विस्तार से Riyadh Season के बारे में
Saudi Arabia: Kingdom Arena Riyadh स्टेडियम जानिए क्या है खास इस स्टेडियम में