Saudi Arabia: Learn Arabic in Hindi कैसे अरबी सीखें हिंदी में

Learn Arabic to Hindi image

Arabic in Hindi हिंदी में सीखें रोज़ बोले जाने कॉमन अरबी के वाक्य फटाफट जानिए

बहुत सारे लोगों को यह दिक्कत होती है कि जब वो किसी नए देश में काम करने जाते हैं तो वहां की भाषा उनकी समझ में नहीं आती है। आज हम सीखेंगे कुछ छोटे छोटे वाक्य जो आपको अरब देश में जाने पर काम आने वाले हैं जैसे की How are you in Hindi , How are you doing in Hindi ,How about you meaning in Hindi और इससे जुड़े हुए बहुत से वाक्य जो रोज़ बोले जाते हैं। सऊदी अरब में आप जब किसी से मिलें तो कहें “अस्सलाम अलैकुम ” और वो अपको जवाब में कहेगा “वालेकुम अस्सलाम” ये हो गया इस्लामिक संस्कृति का हिस्सा। इसे इस्लामिक ग्रीटिंग कहते हैं।
आगे बताते है कि आप काम पे जाते हैं या अपने दोस्तों या बॉस से मिलते हैं तो पुरे दिन अलग अलग टाइम पे कैसे ग्रीटिंग करेंगे।
सुबह के समय में -अंग्रेजी में ” गुड मॉर्निंग ” जवाब में कहेंगे “गुड मॉर्निंग ” और अरबी में कहेंगे ” सबाह-अल-खैर ” जवाब में कहेंगे “सबह-अल नूर “
दोहर के बाद – अंग्रेजी में ” गुड आफ्टरनून ” जवाब में कहेंगे “गुड आफ्टरनून ” और अरबी में कहेंगे ” मसा-अल खैर “और जवाब में कहेंगे “मशा-अल-नूर “
रात में – अंग्रेजी में ” गुड नाईट ” और जवाब में कहेंगे “गुड नाईट ” और अरबी में कहेंगे ” शब्-बा-खैर “और जवाब में कहेंगे “शब् -बा-खैर “

Learn Arabic in Hindi image

Arabic in Hindi , ऑफिस में या काम पर और आम बोलचाल के कुछ अरबी वाक्य हिंदी में

How are you Meaning Hindi me ,

जब कोई कहे “हाउ आर यू ” इसका मतलब वो आपसे पूछ रहा है कि “आप कैसे हैं ” इसके जवाब में आप कहेंगे “आई ऍम फाइन ” थैंक यू – और आप भी जानना चाहेंगे की वो कैसे हैं। तो आप पूछिए ” एंड यू ” तो वो आपको जवाब में कहेगा “आई ऍम फाइन टू ” या “आई एम गुड ” थैंक्स यू ऐसा कुछ कह सकता है।
इसी को अरबी में कोई पूछेगा तो वो कहेगा “कैफ-अल-हाल ” यानि आप कैसे हैं और जवाब में आप कहेंगे ” अना-बखैर ” और साथ ही आप भी पूछेंगे ” इनता -कैफ ” मतलब आप कैसे हो और वो जवाब में कह सकता है “तमाम ” या “अल्हम्दुलिल्लाह” अरबिक हिंदी में सीखने के लिए आप कोई छोटा ऑनलाइन Course भी कर सकते हैं।

How are you in Hindi image

रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी और अरबी के वाक्य हिंदी में

Hello, my name is James हैलो ,मेरा नाम जेम्स है -हाला इस्मि जेम्स
I Work In Restaurant मैं रेस्टोरेंट में काम करता हूँ – अना इस्तग़ल फील मतअम
I am from India मैं इंडिया से हूँ – अना मिन हिन्द
My salary is 2000 Riyal मेरी सैलरी 2000 रियाल है -रातिब हग्गना अल्फेन रियाल
I work in Saudi Arabia since 5 years -मई सऊदी अरब में पांच साल से काम कर रहा हु – अना इस्तगल फिस सऊदी अरबिया मिन खम्सा संवात
The weather is too hot here यहाँ का मौसम बहुत गर्म है -अल जव्व मर्रा हॉर हिना
I love Saudi Arabia – मुझे सऊदी अरब बहुत पसंद है -अना हुब्बो सऊदी अरबिया
What is your name – तुम्हारा नाम क्या है -ऐश इसमक
Where are you from – तुम कहाँ से हो -मिन फ़ेन इनता
Where do you work – तुम कहाँ काम करते हो – फेन इस्तग़ल इनता
Where do you live – तुम कहाँ रहते हो -फेन सेकन हग्गक
Who is your Boss – तुम्हारा बॉस कौन है -मिन क़फील हग्गक
Do you get weekly day off क्या तुम्हे हफ्ते में छुट्टी मिलती है – इनदक इजाज़ा फिल उसबूअ

अरबी गिनती हिंदी में सीखें

एक – वाहिद
दो – इतनैंन
तीन – तलाता
चार – अरबा
पांच – खम्सा
छह – सित्ता
सात – सबा
आठ – तमानिया
नौ – तीसआ
दस – अशरा

Arabic in Hindi image

सऊदी अरब से जुडी जानकारी के लिए ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण लेख पढ़ें >>>

सऊदी अरब रियाज़ सीजन के बारे में विस्तार से जानिए >>>

Saquib

Former McDonalds employee social science graduate from Sarvodaya P.G College. Saquib has spend a decade in gulf and has experienced life with colleagues from multiple countries and cultures. knowing well about expatriate life and challenges during his stay in gcc countries. Associated with expatquery.com, Saquib is passionate to provide reliable and accurate information to the expatriate communities for their queries.

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *