Nafath app सिम कैसे चालू करें login और Registration कैसे करें ये सब आप आपको बताएँगे। आपको को यह जानना ज़रूरी है की Nafath App पर रजिस्टर करने के लिए आपका Abshar अकाउंट होना ज़रूरी है। Abshar अकाउंट लॉगिन करने ,बैंक अकाउंट खोलने और सिम कार्ड एक्टिवेशन के लिए Nafath App में रजिस्टर करना ज़रूरी होता है ,तो चलिए जानते हैं कैसे करते हैं Nafath App में रजिस्ट्रशन –
Nafath app रजिस्ट्रशन और लॉगिन की प्रक्रिया
आपके इकामा पर कोई भी सर्विस चालू करने के लिए Nafath App पर request आता है। आपके confirm करने पर ही वह सर्विस चालू होता है। इसलिए Nafath App सऊदी में काम करने वालों के लिए काफी सुरक्षित App है।
- Nafath App को डाउनलोड करें और ओपन करें
- Login के बटन पर क्लिक करें
- National ID में इकामा नंबर और Password में Abshar का पासवर्ड डालकर Next बटन पर क्लिक करें
- Abshar के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए Code को डालें
- 6 अंकों का एक Pin जो आप याद रख सकें उसको डालकर दोबारा से वही Pin नंबर डालें
- उसके बाद जिसका अकाउंट बना रहे हैं उसका Face वेरीफाई करें और Next बटन पर क्लिक करें
- Face वेरीफाई हो जाने पर Finish बटन पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रशन कम्पलीट हो जायेगा
Nafath app सिम कैसे चालू करें
Nafath App से सिम चालू करने के लिए सबसे पहले आपको जिस कंपनी का सिम चाहिए उसका चुनाव करें। हम यहाँ बताएँगे की STC Sim कैसे चालू करते हैं
- Mystc app डाउनलोड करके ओपन करें
- Voice & data sim पर क्लिक करें
- Postpaid और prepaid में से एक को चुनें
- Self activate your sim के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपने मोबाइल कैमरा से Barcode को स्कैन करें या Serial number लिखकर इंटर करें
- PUK2 नंबर इंटर करें
- अपना पैकेज चुने जो आपको पसंद हो
- अपना ID टाइप में इकामा चुनें और इंटर करें
- अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें
- वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर डालें और प्राप्त OTP डालें
- अपना इ-मेल डालें और term & condition को accept करें
- Absher वेरिफिकेशन के लिए Nafath App में सत्यापन करें
- पेमेंट करने के बाद आपका Sim activate हो जायेगा
सऊदी से इंडिया कितना सोना ले जा सकते हैं?