जो भी सऊदी अरब में फॅमिली विज़िट वीज़ा पर आया है चाहे वो मल्टीपल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा पर हो या सिंगल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा पर Saudi Family Visit Visa Extension ,वीज़ा बढ़ाने की फीस का भुगतान करके सिंगल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा और मल्टीपल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा बढ़ाया सकता है। यह Visa समाप्त होने से सात दिन पहले Absher प्लेटफॉर्म के द्वारा किया जा सकता है।
मल्टीप्ल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा बढ़ाने की प्रकिया
जवाज़ात के अनुसार Saudi Family Visit Visa Extension वीज़ा समाप्त होने के 7 दिन पहले Abshar प्लेटफॉर्म के द्वारा वीज़ा बढ़ाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति वीज़ा समाप्त होने पर देश से बाहर नहीं जाता है तो वीज़ा समाप्त होने के 3 दिन बाद उसे दंड शुल्क देना पड़ेगा।वीज़ा बढ़ाने के लिए आपको जितने दिन वीज़ा बढ़ाना है उतने दिन का इन्शुरन्स कराना होगा जोकि देश की प्रमाणित इन्शुरन्स कंपनियों जैसे की बूपा ,तावानिया और मेडगल्फ के द्वारा हो सकता है।याद रखें कि मल्टीपल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा की 90 दिन समाप्ति पर वीज़ा बढ़ाने के लिए वीज़ा होल्डर को देश छोड़ना होता है ऐसा न करने पर आपको जुर्माना हो जायेगा।
सिंगल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा बढ़ाने की प्रकिया
सिंगल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा बढ़ाने Saudi Family Visit Visa Extension के लिए आपको यह जानना ज़रूरी है की वीज़ा की बढ़ी हुई अवधि 180 दिन से ज़्यादा न हो। उसके बाद आप इन्शुरन्स कराकर वीज़ा समाप्त होने के 7 दिन पहले Abshar प्लेटफॉर्म के द्वारा बढ़ा बढ़ा सकते हैं। वीज़ा बढ़ाने का शुल्क 100 सऊदी रियाल है। यदि आप वीज़ा समाप्त होने के वीज़ा बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो वीज़ा समाप्त होने के 3 दिन बाद आपको 500 सऊदी रियाल का दंड देना होगा।
सऊदी फॅमिली विज़िट वीज़ा शुल्क
सऊदी फॅमिली विज़िट वीज़ा शुल्क 200 सऊदी रियाल है जोकि सिंगल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा और मल्टीप्ल एंट्री फॅमिली विज़िट वीज़ा दोनों के लिए सामान है।
वीज़ा का स्टेटस कैसे चेक करें ?
वीज़ा का स्टेटस चेक करने के लिए आप Mofa की ऑफिसियल वेबसाइट पर इन्क्वारी टाइप > वीज़ा नंबर >आई डी नंबर >कैप्चा भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
सऊदी अरब के फैमिली विज़िट वीज़ा और के बारे में सब कुछ जानिए विस्तार से
क्या है रियाज़ सीजन,क्यों है इतना फेमस जानिए विस्तार से Riyadh Season के बारे में
Kingdom Arena Riyadh स्टेडियम,जानिए क्या है खास इस स्टेडियम में
सऊदी रियाल बेस्ट एक्सचेंज रेट, कहाँ देखें पैसे भेजते वक़्त
Saudi Arabia : Qiwa क्या है ? सऊदी अरब में Qiwa के क्या फायदे हैं इसके बारे में डिटेल में समझें